कोई भी व्यक्ति चाहे वह नौकरी कर रहा हो या न कर रहा हो अपना UAN जनरेट कर सकता है।
Why did the EPFO raise this step?
- UAN is essential for PF contribution at the present time. Just the Employee can generate UAN of the Employee right now.
- Join new companies every month in companies. In this case, companies feel difficult to generate new UAN because their data base does not match the data. Keeping in mind the difficulties of the companies, EPFO has given new facility to allocate direct UAN aloft to Unified Portal.

Advertisement

Advertisement
2- क्लिक करने पर जो स्क्रीन सामने आएगी, उसमें आपको अपना आधार नंबर डालना होगा। इसके बाद जनरेट ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) पर क्लिक करें। ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
3-ओटीपी एंटर करने और डिस्क्लेमर एक्सेप्ट करने पर आपको सबमिट बटन दिखेगा। आगे बढ़ने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
4- सबमिट बटन पर क्लिक करने पर आपके आधार के अगेंस्ट जो भी डिटेल फीड है, वो स्क्रीन पर दिखाई देगी, जैसे आपका नाम, पिता का नाम और डेट ऑफ बर्थ। अब आप इस डाटा को वेरिफाई कर स्क्रीन पर मांगी गई दूसरी डिटेल दे सकते हैं। इसके बाद कैप्चा एंटर करने और डिस्क्लेमर एक्सेप्ट करने के बाद आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
5-रजिस्टर बटन पर क्लिक करने के साथ ही आपको UAN अलॉट हो जाएगा। इसका मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।

EPFO ने क्यों उठाया यह कदम
Advertisement
- मौजूदा वक्त में पीएफ कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए UAN जरूरी है। अभी सिर्फ इम्प्लॉयर ही इम्प्लॉई का यूएएन जनरेट कर सकता है।
- कंपनियों में हर महीने नए इम्प्लॉई ज्वाइन करते हैं। ऐसे में, कंपनियां नया यूएएन जनरेट करने में मुश्किल महसूस करती हैं, क्योंकि उनका डाटा आधार डाटा से मैच नहीं करता। -कंपनियों की मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए ईपीएफओ ने यूनिफाइड पोर्टल पर डायरेक्ट यूएएन अलॉट करने की नई फैसिलिटी दी है।
- कंपनियों में हर महीने नए इम्प्लॉई ज्वाइन करते हैं। ऐसे में, कंपनियां नया यूएएन जनरेट करने में मुश्किल महसूस करती हैं, क्योंकि उनका डाटा आधार डाटा से मैच नहीं करता। -कंपनियों की मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए ईपीएफओ ने यूनिफाइड पोर्टल पर डायरेक्ट यूएएन अलॉट करने की नई फैसिलिटी दी है।
Post a Comment