सिर्फ 3,915 रुपये में आपका हो सकता है 23,990 रुपये वाला ओप्पो एफ9 प्रो

Oppo F9 Pro Available At Just Rs. 3,915 Down Payment On Airtel Online Store
ओप्पो ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो एफ9 प्रो लांच किया है। ओप्पो एफ9 प्रो की बिक्री भी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से हो रही है। वैसे तो ओप्पो एफ9 प्रो की कीमत 23,990 है लेकिन इस फोन को आप 3,915 रुपये में भी खरीद सकते हैं। दरअसल ओप्पो एफ9 प्रो की बिक्री एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर से भी हो रही है जहां आपको 3,915 रुपये के डाउनपेमेंट पर ओप्पो एफ9 प्रो मिल सकता है।
इस ऑफर के तहत एयरटेल 12 महीने का पोस्टपेड प्लान भी दे रहा है। 3,915 रुपये के डाउनपेमेंट के बाद अगले 12 महीने तक आपको 2,099 रुपये का इंस्टॉलमेंट जमा करना होगा। ऐसे में कुल मिलाकर इस फोन की कीमत 29,103 रुपये हो जाएगी, हालांकि इसमें पोस्टपेड प्लान भी है।

ओप्पो एफ9 प्रो के साथ मिलने वाले पोस्टपेड प्लान के साथ 50GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। साथ ही एयरटेल टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही 26,200 रुपये का हैंडसेट डैमेज प्रोटेक्शन भी मिल रहा है।



Oppo F9 Pro
ओप्पो एफ9 प्रो की स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसके अलावा फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1, मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो P60 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा जिसमें एक कैमरा 6 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का है। 

ओप्पो एफ9 प्रो और एफ9 की बैटरी और कनेक्टिविटी
फोन में 3500 एमएएच की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए डु्अल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। खास बात यह है कि फोन के साथ VOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा जिसकी मदद से 5 मिनट की चार्जिंग में बैटरी 2 घंटे का बैकअप देगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post